*बम्हनपुरी में नलजल योजनान्तर्गत पानी टंकी निर्माण के भूमिपूजन में शामिल हुई ..…पढ़े पूरी खबर……मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
87

*बम्हनपुरी में नलजल योजनान्तर्गत पानी टंकी निर्माण के भूमिपूजन में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू*

बलौदा बाजार
ताराचंद कठोत्रे कि रिपोर्ट

:- बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनपुरी में गुरुवार को संसदीय सचिव व विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू ने जल जीवन मिशन के पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री देवीलाल बारवे जी ने किया।
संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र को आज करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात मिली है। जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी व पाईप लाइन का विस्तार किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार गांवों व शहरों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा सरकार का प्रमुख उद्देश्य आमजनों को मूलभूत सुविधाएं पानी , बिजली , सड़क की सुविधाएं प्रदान करना है , जिसके लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां धान को 2500 प्रति क्विंटल की दर से किसानों से खरीदी की जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस बलौदा बाजार, मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, संतोष साहू कार्यकारिणी सदस्य, रूपचंद मनहरे प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस लवन, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार, बनवारी बार्वे मीडिया प्रभारी, धनकुमार अवधेलिया कांग्रेस नेता, राजेश साहू कांग्रेस नेता, रज्जू वर्मा कांग्रेस नेता, त्रिभुवन वर्मा कांग्रेस नेता, रतिराम साहू उपसरपंच तुर्मा,हिस्साराम पैकरा सरपंच बम्हनपुरी, सुशील कुमार बनर्जी उपसरपंच, पुरन पटेल पंच, राजाराम पटेल, संजय देवदास,हेतराम बंजारे, दीनदयाल सांडे, बगु पैकरा, साहेब बंजारे, सी.एल.वेना पूर्व तहसीलदार, राजू वर्मा जनपद सदस्य प्रतिनिधि, लालाराम वर्मा, नरेंद्र पैकरा सरपंच तुरमा, मोहित राम यादव, संतराम पटेल, रामजी पैकरा, कमल सिंह पैकरा, नारायण पैकरा, दानीराम पटेल, मोंगरा बाई पटेल, सोनबाई पटेल, अमेरिका रजक, बंदुबाई पटेल, सुमित्रा पटेल, छेदिन बाई यादव, सुमिंत्रा पटेल, ननकी बाई यादव,शिवप्रसाद पैकरा सरपंच , छेदीलाल सांडे, बीरचंद रात्रे पूर्व पंच, सुखदेव सेन, शीतल बारवे, गजेंद्र रात्रे पंच प्रतिनिधि, लंकेश्वर रात्रे, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here