*एनिमिया गहन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का चेरपल्ली में सफल आयोजन, आयुष विभाग द्वारा आयोजित शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ*,,,,,,, ,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
37

*एनिमिया गहन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का चेरपल्ली में सफल आयोजन, आयुष विभाग द्वारा आयोजित शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ*,,,,,,,

,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

**बीजापुर,,,,,,,,,,,,,-** आयुष संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. राकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में आयुष ग्राम शासकीय आयुर्वेद औषधालय चेरपल्ली में एनिमिया गहन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 6 मार्च 2025 से 7 मार्च 2025 तक चला, जिसमें ग्रामीणों के स्वास्थ्य की व्यापक जांच की गई।

*भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना के साथ हुआ शुभारंभ*

इस शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत चेरपल्ली की सरपंच श्रीमती स्वर्णा वासम द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के वार्ड पंच, महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य, ग्रामीण नागरिक एवं गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

*एनिमिया स्क्रीनिंग शिविर में 240 लोगों की हुई हिमोग्लोबिन जांच*

इस स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत 240 लोगों की एनिमिया स्क्रिनिंग की गई, जिसमें हिमोग्लोबिन की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। इसके अलावा, 8 मार्च 2025 को सुपोषण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों, किशोरी बालिकाओं, नवजात शिशुओं, माताओं एवं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

*सुपोषण शिविर में 50 लोगों को मिला लाभ*

सुपोषण शिविर में 50 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें आयुष चिकित्सा, योग, प्राणायाम, पोषण आहार एवं आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही, आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।

*शिविर में विशेषज्ञों की टीम का सराहनीय योगदान*

इस सफल आयोजन में प्रमुख रूप से शिविर प्रभारी डॉ. विष्णु प्रसाद साव, डॉ. राम चरण पटेल, डॉ. लक्ष्मी नारायण पटेल, डॉ. प्रदित किशोर साहू सहित योग प्रशिक्षक रामप्रसाद, राजाराम जोशी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मितानिनों का विशेष योगदान रहा।

*11 मार्च को एनसीडी कार्यक्रम का आयोजन*

स्वास्थ्य सेवाओं की इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 11 मार्च 2025 को गैर-संचारी रोग (NCD) जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में 30 से 60 वर्ष के पुरुष एवं महिलाओं की रक्तचाप जांच, मधुमेह जांच, कैंसर एवं वात रोग की जांच की जाएगी।

*स्वास्थ्य जागरूकता और समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम*

इस शिविर के माध्यम से ग्राम चेरपल्ली के नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने, आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने और सुपोषण को प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और शिविरों के आयोजन की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here