*सतनाम भवन में हुआ सर्व अनुसूचित जाति वर्ग का कार्यकारिणी का गठन,पदो का हुआ विस्तार से चिन्हित* *आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
106

*सतनाम भवन में हुआ सर्व अनुसूचित जाति वर्ग का कार्यकारिणी का गठन,पदो का हुआ विस्तार से चिन्हित*
*आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

*जिला अध्यक्ष – चैनसिंह कोमरा बने*

नारायणपुर :- जिला मुख्यालय नारायणपुर में दिनांक 8/8/ 2022 दिन सोमवार स्थान सतनाम भवन नयापारा जिला नारायणपुर में सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के संयोजक धंसराज टंडन के नेतृत्व में सभी जिलों में अनुसूचित जाति वर्ग का गठन किया जा रहा है ताकि शिक्षा ,स्वास्थ्य, रोजगार, राजनीति व समाज में एकता और भाईचारा स्थापित करने एवं संविधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला नारायणपुर में सर्व अनुसूचित जाति वर्ग का जिला कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया *जिसमें जिला संरक्षक सनातन मेरसा, बी आर सोरी , डॉक्टर परमानंद बघेल , जिला अध्यक्ष पद हेतु चैनसिंह कोमरा , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सत्यशीला मेश्राम, जिला उपाध्यक्ष दिगंबर आम्डे , जिला सचिव उमेश रावत ,जिला सह सचिव सुजीत डाहरे, जिला कोषाध्यक्ष विजय सलाम ,जिला सह कोषाध्यक्ष रामाधीन कुलदीप ,मुख्य सलाहकार दिलीप आम्डे , मनोज बागड़े, राकेश कुमार कुर्रे ,विनोद डाहरे, गजानंद चिमनकार , मीडिया प्रभारी दीपक गांधी, कार्यकारिणी सदस्य विनय सहारे, नवीन महाजन, मनीष रामटेके, राकेश कुमार कुर्रे , भूपेंद्र धमगया ,मुकुंदलाल घृतलहरे, राजू चिमनकार* को सर्व अनुसूचित जाति वर्ग जिला नारायणपुर का पदाधिकारी मनोनीत किया गया इस अवसर पर अनुसूचित जाति वर्ग के समाज के प्रमुखगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए मनोनीत पदाधिकारियों को एमडी बघेल संरक्षक , पी एल ठाकरे अनिल कोराम ,प्रमोद बांधे ने सभी को बधाई दी गई उक्त जिला स्तरीय गठन का संचालन सनातन मेरसा के द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here