*सर्वआदिवासी समाज का होगा पुनर्गठन पुरानी सर्वआदिवासी समाज कार्यकारिणी हुई भंग*,,,,, ,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

0
143

*सर्वआदिवासी समाज का होगा पुनर्गठन पुरानी सर्वआदिवासी समाज कार्यकारिणी हुई भंग*,,,,,

,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

बीजापुर,,,,,,,,, सर्वआदिवासी समाज बीजापुर के कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्ष का है जो आज से 5 माह पूर्व पूर्ण हो चुका है | किन्तू विधान सभा चुनाव के कारण सामाजिक संगठन का पुनर्गठन नहीं हो सका था जिसके सम्बन्ध में दिनॉंक 27/01/2024 रविवार को जिला सर्वआदिवासी समाज की बैठक श्री प्रकाश नेताम की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई जिसमें जिले में निवासरत आदिवासी समाज गोंड, मुरिया, परधान, हल्बा, दोरला , भतरा , कंवर , उरांव, कुड़ूक उरांव, समाज के सैकड़ों लोंग बैठक में शामिल हुए बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लेकर बीजापुर जिले की सर्वआदिवासी समाज की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है |
सामाजिक संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए दिनॉंक 04/02/2024 की तिथि तय कर दिया गया |
जिसके निर्वाचन पर्यवेक्षक पदाधिकारी 1. प्रकाश नेताम 2. बी.एल.पदमाकर 3. बी.आर.पुजारी नियुक्त कर दिये गये हैं | उक्त दिनॉंक को बीजापुर सर्वआदिवासी समाज को नये अध्यक्ष और कार्यकारिणी मिलेगी
साथ ही एक सप्ताह के भीतर चारों विकास खण्डों में भी नये ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकारिणी का गठन हो जायेगा |
समाज प्रमुखों , पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने बारी बारी से समाज को नई दिशा और दशा देने हेतू अपना अपना उद्बोधन, विचार प्रस्तुत किया गया | सर्वआदिवासी समाज का कौन बनेगा जिलाध्यक्ष यह एक सप्ताह के लिए रहस्यमय बना रहेगा |
जिलाध्यक्ष पद के दावेदारी हेतू जिलेभर में प्रचार प्रसार का समय केवल एक सप्ताह का दिया गया है| बैठक उपस्थित प्रकाश नेताम , बी. एल . पदमाकर , बी. आर. पुजारी , चन्द्रैया सकनी, नरेन्द्र बुरका , जमुना सकनी, अशोक तालाण्डी, भानुप्रताप चिड़ियम, हरिकृष्णा कोरसा , अमित कोरसा , पाण्डू तेलाम , राकेश गिरी, सुभाष कुड़ियम, बी. एल. पुजारी.महेन्द्र राना , सुकुलसाय तेलाम , कंडिक नारायण , भोलाराम अमान, जगबन्धू माँझी, हरिहर साहनी , कुंवर सिंह मज्जी , शिवकुमार पुनेम, अरुण कुमार सकनी, ककेम नारायण , अनसुर्या तालाण्डी, अनील बुरका , कामेश्वर दुब्बा, पोचेराम भगत ,गुज्जा राम पवार , इन्दा देवी कुंजाम, धनेश कुंजाम , बी.एस. नागेश , संगदेव मरकाम , विरैया ध्रुवा , नागू बाड़से , शंकरलाल कतलाम , सुशील हेमला, कड़ती लक्ष्मण, सुरेश परतागिरी, बुधराम कोरसा , रामेश्वर पोन्दी , सहित जिले भर के सैकड़ों पुरुष , महिला , यूवा , उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here