* जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की सूक्ष्म जांच कर, दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गकोदल:::::::::::::::::;:::: शिवसेना नेता चैनूराम सिवाना ने कहा है कि दुर्गकोदल जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की सूक्ष्म जांच कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
विदित हो कि शासन से, विभिन्न क्षेत्रीय मद से आम जनता के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं में सरकार पैसा देती है । किन्तु क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी आम जनता का विकास नहीं करते हुए अधिकारी अपना विकास करने में लगे रहते हैं ।
पूर्व में भी दुर्गुकोदल जनपद पंचायत में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी की कई बार शिकायत हुई।
शासन प्रशासन में उनके द्वारा अपने भ्रष्टाचार से कमाए हुए पैसे से अधिकारी नेताओं का मुंह बंद किया दिया जाता है ।
शिवसेना मांग करती है कि दुर्गुकोदल मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जो भी भ्रष्टाचार किया गया है उसकी सूक्ष्म से सूक्ष्म जांच हो और उन्हें जेल भेजा जाए जिससे कि अन्य अधिकारी भ्रष्टाचार करने से डरें। और क्षेत्र में भ्रष्टाचार मुक्त शासन, प्रशासन स्थापित हो।