*47 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा परतापुर, पंखाजूर (कांकेर) में सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन* ,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
63

*47 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा परतापुर, पंखाजूर (कांकेर) में सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन* ,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

कांकेर::::::::::::::::::दिनांक 28 जनवरी 2024 को 47 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, परतापुर, पंखाजूर (कांकेर) में सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ।

इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को उनकी जरूरत के हिसाब से सामान का वितरण किया गया, जिसमें बर्तन, मच्छरदानी, छाता, कीटनाशक दवा छिड़कनें के वाली स्प्रे मशीन, पानी की टंकी एवं छात्रों व गांव के यूवाओं को खेलकूद के सामान के साथ-साथ स्टेशनरी का भी वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में बीमार व जरूरतमंद लोगों को दवाइयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में लगभग 600 से अधिक ग्रामीणों, अध्यापकगणों व छात्रों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर महोदय ने बताया कि हमारा मुख्य लक्ष्य स्थानीय प्रशासन एवं आपके साथ मिलकर गावों के विकास में सहयोग करना एवं शांती बनाए रखना हैं साथ ही हम सिविक एक्शन जैसे कार्यक्रमों के जरिये जरूरतमंद ग्रामीणों स्कूली छात्रों एवं युवाओं को उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध करानें व उनके हुनर में बढ़ावा देने में सहयोग करते रहते हैं।

ज्ञात हो इससे पहले भी बटालियन द्वारा छिन्दपाल, बडगाँव (कांकेर) क्षेत्र में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

ग्रामीणों के द्वारा इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गयी, ग्रामीणों ने बताया कि सीमा सुरुक्षा बल के इस इलाके में तैनात होनें के बाद से विकास के कार्य भी काफी तेजी से हो रहे हैं एवं समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों से मिलनें बाली मदद से हमारे बच्चों को और आम नागरिकों को काफी मदद मिली है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here