*212 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा 75वां गणतंत्र दिवस अपने बटालियन मुख्यालय व समवाय स्थलों पर मनाया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
65

*212 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा 75वां
गणतंत्र दिवस अपने बटालियन मुख्यालय व समवाय स्थलों पर मनाया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*


सुकमा::किस्टारम/डब्बा मार्का::::::::::::::::::::
दिनांक 26 जनवरी 2024 को 212 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा 75वां
गणतंत्र दिवस अपने बटालियन मुख्यालय व समवाय स्थलों पर मनाया गया ।इस शुभ अवसर पर बटालियन के कंमाडेंट श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक कंमाडेंट श्री मनोज कुमार पांडे सहित बटालियन की ई / 212 समवाय डब्बाामार्का, किस्ताराम एकिस्स, जिला सुकमा में उपस्थित सभी अधिनस्थ अधिकारीगण
एवं जवानों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर आम जनता के बीच मैत्री और सौहार्दपूर्वक संबंध बनाने के मकसद से
एफ.ओ.बी. डब्बामार्का में एक सिविक एक्शन प्रोग्राम कंमाडेंट श्री दीपक कुमार
श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें आम जनता को खेल-कूद की
वस्तुऐं, कपड़े एवं खेती के लिए जैविक बीज वितरण किया गया। गांव की औरतों को सिलाई और बच्चों को कम्प्युटर सिखाने के लिए क्लासें शुरू की गई।


इसके अतिरिक्त बीमारी से ग्रस्त लोगों को उपस्थित मेडिकल स्टॉफ द्वारा चैक-अप के साथ-साथ मुफ्त में दवाईयां भी बांटी गई।


इस प्रोग्राम में लगभग 220 की संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। अन्त में कंमाडेंट महोदय द्वारा प्रोग्राम में आए हुए स्थानीय लोगों को अच्छे रहन-सहन व पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा
भाग लेने वाले स्थानीय लोगों को जलपान /खाने का व्यवस्था किया गया था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here