फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत गांव गांव में हुआ श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह भक्ति और उत्साह से नाचते हुए दिखे लोग
इस भव्य आयोजित मे श्रद्धापूर्वक भक्ति रस से ओत प्रोत रामोत्सव से शहर हो या गांव सभी तरफ उत्साह और भजन कीर्तन मानस गान से वातावरण को भक्तिमय बना दिया वही ग्राम उरंदाबेड़ा में माता हिंगलाजिन मंदिर से कलश यात्रा पूरे ग्राम वासियों के साथ नगर मे कीर्तन भजन के साथ झूमते नाचते हुए भ्रमण कराया गया