*22 जनवरी 2024 को दुर्गुकोंडल के शिव मंदिर में एक दिवसीय मानस गान महोत्सव*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
43

*22 जनवरी 2024 को दुर्गुकोंडल के शिव मंदिर में एक दिवसीय मानस गान महोत्सव*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गकोंडल::::::::::::::::::: अयोध्या में आयोजित श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा रामोउत्सव दिनांक 22 जनवरी 2024 को विकासखंड मुख्यालय दुर्गुकोंडल के शिव मंदिर में एक दिवसीय मानस गान महोत्सव का आयोजन किया गया है ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलम उयके ने बताया है कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मानस गान महोत्सव का आयोजन किया गया है ।

जिसमें पांच मानस मंडली हिस्सा लेंगे 22 जनवरी को अयोध्या से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है मानस मंडली परिवार शामिल होंगे जिसमें *पांच मानस मंडली जिसमें जय मां सोनादही मानस मंडली लोहत्तर, बस्तर के श्रृंगार मानस परिवार बांगाचार ,जतर खतर मानस मंडी भेलवापानी, धर्म जागृति मानस मंडली गोडपाल, वाल्मीकि मानस परिवार कोडेकुसे* की मानस मंडली टीम भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here