छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन डोंगरगांव ने संघ के सरंक्षक नवाज खान से सौजन्य भेट कर आभार व्यक्त किया
डोंगरगढ़-छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन डोंगरगांव के प्रतिनिधियों ने आज स्थानीय नवीन विश्राम गृह डोंगरगढ़ में सौजन्य भेट कांगेस नेता व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव से भेंट किया व उनको अवगत कराया गया कि प्रदेश भर के समस्त कर्मचारी व अधिकारी अपने दो सूत्रीय मांग 34 प्रतिशत महगाई भत्ता व सातवे वेतन आयोग के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता के लिए आने वाले 22 अगस्त को अनिश्चित कालीन आंदोलन करने वाले हैं। ततसंबंध में माननीय नवाज खान जी से आग्रह किया गया कि हमारी दो सूत्रीय मांग को राज्य शासन तक पहुँचाकर मांग को पूरी करवा कर प्रदेश में होने वाले आंदोलन को स्थगित कराया जा सकता है। आज के प्रतिनिधि मंडल में श्री मुकेश साहू ब्लॉक अध्यक्ष स्वास्थ एवम बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ,डॉ विष्णु शर्मा, जिलाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ राजनांदगांव, विनोद टाडेकार, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन डोंगरगांव, मुकेश साहू महामंत्री फेडरेशन डोंगरगांव,शशांक साहू ब्लॉक अध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ डोंगरगांव, ललित महाजन, शत्रुघन तिवारी अध्यक्ष शिक्षक फेडरेशन डोंगरगांव, गुलाब गावरे, साधुराम साहू, एम एच खान, राजेन्द्र वैष्णव, केशव राम गुणेंद्र, रूप राम देवांगन, शिवराम साहू, रामकुमार साहू, रमित पटिला, हितेश नायक आदि।