*13 अगस्त से अंतागढ़ से यात्री रेल सेवा समय हुआ घोषित*
*भानुप्रतापपुर*
*बहु प्रतीक्षित यात्री रेल सेवा अब अंतागढ़ में प्रारंभ होने वाली है*
*आगामी 13 अगस्त को सांसद मा मोहन मंडावी इसकी शुरुआत करेंगे*
*रेलवे प्रबंधन ने इस के परिचालन हेतु समय सारिणी भी जारी कर दी है*
*अब भानुप्रतापपुर से केवटी होते हुए ट्रेन दोपहर 1:25 बजे पंहुचेगी और अंतागढ़ से 1:35 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे भानुप्रतापपुर एवं बजे दुर्ग पहुंचेगी*
*दोपहर वाली यात्री गाड़ी का विस्तार किया गया है*
*अब इस सेवा के प्रारंभ होने से यात्री सुविधा एवं अन्य ट्रेनों के प्रारंभ होने की संभावना बढ़ गई है*