राजमन नाग/ फरसगांव
केशकाल …केशकाल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम डिहीपारा में भक्त गुहाराज निषाद जयंती समारोह का आयोजित हुआ इस 16 जनवरी को बड़ी धूमधाम से सर्व निषाद समाज के द्वारा भक्ति गुहाराज निषाद जयंती का पूजा अर्चना कर मनाई जाती है इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री सेवक राम नेताम पूर्व विधायक केशकाल अध्यक्षता श्री रामू राम निषाद, निषाद समाज ब्लॉक अध्यक्ष विशेष अतिथि श्री आकाश मेहता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीरा ध्रुव श्री राधेश्याम नेताम एवं सभी निषाद समाज के पदाधिकारी गण पूजा में उपस्थित रहे