राजमन नाग फरसगांव / कोण्डागांव
फरसगांव …ग्राम उरन्दाबेड़ा मंडल में आयोध्या से आए श्री राम जी का अक्षत कलश का भव्य शोभायात्रा
अयोध्या से आए अक्षत कलश प्रदेश से होते हुए फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत गांव गांव पहुंच चुका है जिसे ग्राम की हर बस्तियों से होते हुए हर गांव बस्तियां के हर सनातनी परिवार तक पहुंच रही है वही आज 16 जनवरी 24 को ग्राम उरन्दाबेडा़ में पहुंची जिसे गांव में धूमधाम से माता हिंगलाजीन मंदिर से निकालकर पूरे ग्राम में भ्रमण कर शीतला माता मंदिर तक लाया गया अयोध्या मे श्री राम जी का विराजमान होंगे यह भारत के सभी हिंदुओं के लिए गर्व का विषय है
500 वर्षों के बाद श्री राम जी पुनः विराजमान होंगे
जिसमें मुख्य रूप से हेमचंद देवांगन निर्मल नाग शंकरलाल शार्दुल परमेश्वर सेठिया भकचंद जैन लोकचंद जैन शिवलाल जैन रामचरण जैन मायाराम सेठिया राजेश्वर जैन अश्वन जैन सुनील जैन शिवराम जैन दीपक नाग मनसा मराठी सहित सभी माताएं एवं ग्रामीण जन शोभायात्रा में शामिल हुई