*संगमपल्ली 170 बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया*,,,,,,,
,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,
केंद्रीय सुरक्षा बलो के द्वारा ग्रामीणों में विश्वास जगाने के लिए प्रत्येक वर्ष सिविक एक्शन प्रोग्राम प्रत्येक कैंप में आयोजित किया जाता है इसके तहत खेल कूद एवम् गरीबों को मुफ्त दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्रियों को दिया जाता है
भोपालपटनम,,,, भोपालपटनम तहसील के मद्देड संगमपल्ली में 170 बटालियन के द्वारा दिनांक 8/ 1 /2024 को सिविक एक्शन प्रोग्राम डी 170 बटालियन संगमपल्ली के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अंजनेय वैष्ण नेय, 170 बटालियन के श्री किशोर कुमार कमांडेंट, और श्री संजीव कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अर्जुन लाल गढ़वाल, येडजु टेंट, डॉक्टर पी इंदिरा, डॉक्टर एम, विष्णुवर्धन ,एवं सुनील ओ, सी, (कंपनी कमांडर डी 170 उपस्थित) रहे। दिनांक 5/.1./2024 से 8,1,2024 तक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मड्डेड, क्षेत्र के कुल 8 गांव के टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें संगम पल्ली एवं मेनकापल्ली की दोनों ही टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया। इन दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला चला। जिसमें संगमपल्ली और मेनकापल्ली जबरदस्त रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए एक-एक सेट से बराबर रहा, जिससे बेस्ट ऑफ 3 सेट खेलते हुए आखिरकार संगमपल्ली टीम ने प्रतियोगिता में विजय हासिल किया। और मेनकापल्ली टीम उपविजेता रही है। विजेता टीम संगमपल्ली को ₹5000 नगद, तथा उपविजेता टीम मेनकापल्ली को₹3000 का नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।खेल प्रतियोगिता समाप्त होने के पश्चात सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सिलाई मशीन एवं ग्रामीण युवाओं को खेल सामग्री क्रिकेट बैट, बॉल, ग्लव्स, किट ,वॉलीबॉल ,बॉल, नेट, फुटबाल वितरण किया गया साथ ही सिविक एक्शन प्रोग्राम में मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर के द्वारा ग्रामीणों की बीमारियों को जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरण किया गया। इस सिविक एक्शन कार्यक्रम में लगभग 300 की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों, और खिलाड़ियों को भोजन की व्यवस्था किया गया ।