*भोपाल पटनम, रामपुरम के संकुल केन्द्र नरोनापल्ली में वार्षिक उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*,,,,,,,
भोपाल पटनम::::::::::::: विकास खण्ड भोपाल पटनम अन्तर्गत,आज दिनांक 06/01/2024 को प्राथमिक शाला/माध्यमिक शाला रामपुरम संकुल केन्द्र नरोनापल्ली में वार्षिक उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चों के द्वारा मॉडल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है,।
इस कार्यक्रम में सुश्री मीना गोटा मुख्यातिथि, कुडेम शिवैया शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, श्री कडिंक नारायण खंड शिक्षा अधिकारी, श्री कमल सिंह कोर्राम, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, श्री भरत सिंह देहारी संकुल प्राचार्य, श्री श्रीनवास एटला, एपीसी, श्री नन्द कुमार मारकोंडा सीएसी, रविन्द्र कुमार अनकारी प्रधानाध्यापक श्री दामोदर मज्जी प्रधानाध्यपक, श्री मनोज कुमार कोड़े शिक्षक, श्री किश्टम राजू, शिक्षक, श्री के. एस. मरकाम अधीक्षक, श्रीमती सुशीला कोरम सह. शिक्षिका एसएमसी सदस्य , स्व सहायता समूह एवं समस्त ग्रामीण के उपस्थिति में गरिमा पूर्ण उत्साह में बच्चों का क्रायकर्म मनाया गया है।