*भोडिया में नेहरू युवा केंद्र कांकेर द्वारा “हर घर तिरंगा”अभियान के तहत ग्राम पंचायत को तिरंगा वितरण किया गया।*
ग्राम पंचायत भोडिया में नेहरू युवा केंद्र कांकेर के मार्गदर्शन में “हर घर तिरंगा”आजादी का 75वी अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर माधव नेताम और युवा मंडल द्वारा ग्राम पंचायत भोडिया को तिरंगा वितरण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आग्रह किया है कि 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक सभी अपने ऑफिस और घरों पर तिरंगा लगाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर पूरा देश 2 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा ले रहा है।
*गांव में युवा मंडल बनाकर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।*
गांव में युवा मंडल बनाकर युवाओं के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।इसमें गांव की गली मोहल्ले चौक चौराहों पर साफ सफाई किया गया। स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इसमें उपस्थित सरपंच राजकुमार दर्रो, वार्ड पंच देवेंद्र टेकाम, एन वाई के माधव नेताम,बीरेंद्र दीवान, प्रमोद दीवान, पंकज भुवार्य, हर्षवर्धन नेताम, शैलेश ठाकुर, हिमांशु मरकाम, गुलशन नेताम, जितेंद्र उयके, पूरन नेताम, हरप्रसाद उसेंडी, प्रेमीन नेताम वर्षा भुवार्य, कला भुवार्य, भूमिका उसेंडी, कविता उपस्थित थे।