*विधायक ने दिखाई मानवता*
सड़क दुर्घटना में घायल युवक को अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने अपनी पायलट वाहन से भानुप्रतापपुर अस्पताल पहुंचाया।
अपने रायपुर प्रवास से वापस अंतागढ़ लौटते समय विधायक अनूप नाग को ग्राम रानवाही और भानबेड़ा के बीच सड़क पर एक युवक घायल अवस्था में दिखाई दिया। सड़क दुर्घटना में घायल इस युवक की हालत बेहद नाजुक दिख रही थी। इस पर विधायक ने तुरन्त अपने स्टाफ के साथ घायल युवक को पायलट वाहन में लिटा कर अस्पताल पहुंचाया। इस बीच उनके द्वारा भानुप्रतापपुर के डॉक्टरों को इसकी जानकारी दे दी गई थी। इसलिए घायल के अस्पताल पहुंचते ही उपचार शुरू हो गया।
इस दौरान पूरे समय विधायक खुद सारी बातों की मॉनिटरिंग करते रहे, और जब युवक को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया तब कहीं जाकर वह अंतागढ़ की ओर रवाना हुए।
इस त्वरित कार्यवाही से युवक के जान बचाने की सम्भावना बढ़ गई है।
विधायक के इस कार्य की सभी लोगों ने प्रशंसा की है।