*हसदेव जंगल में कटाई के विरोध में युवा कांग्रेसी ने पीएम नरेंद्र मोदी सीएम विष्णुदेव साय का पुतला दंहन किया*,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
48

*हसदेव जंगल में कटाई के विरोध में युवा कांग्रेसी ने पीएम नरेंद्र मोदी सीएम विष्णुदेव साय का पुतला दंहन किया*,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

*मजदूर किसान और आदिवासियों को निरंतर ठगा जा रहा है-वाधवानी*

*हसदेव में जंगल कटाई और खनन पर तत्काल रोक लगाए जाए- यदु*


भानप्रतापपुर::::::::::::आज युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव,पार्षद पंकज राज वाधवानी विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु के नेतृत्व में जन भावना के विरुद्ध हसदेव अभ्यारण की कटाई और खनन शुरू करने के विरोध में व हसदेव में हो रही जंगल कटाई को तुरंत रोकने व लीज को निरस्त करने मांग करते हुए (हसदेव बचाओ अडानी भगाओ) के भारी नारों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दंहन किया गया ।

पंकज राज ने कहा जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है वैसे ही भाजपा सरकार आदिवासिओ पर अत्यचार करती है इन्हें लज्जा नहीं आती चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो या प्रदेश में भाजपा की सरकार हो ये सब अडानी अम्बानी की गोद में बैठ कर उनकी जी हुज़ूरी करने लगते है प्रदेश में खुद आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बाद आदिवासी भाइयो पर ज़ुल्म की शुरुवात हो चुकी है इनका पोर्टपोलियो नहीं बनता न ही इनका वन मंत्री बनता है पर अदानी को तुरंत एन ओ सी मिल जाती है ।

आकाश यदु ने कहा की बीजेपी की सरकार बनने के बाद मजदूर किसान और आदिवासियों को निरंतर ठगा जा रहा है मोदी अडानी के रिश्तों को बया करते हुए देश प्रदेश की संपत्ति लगातार अदानी समूह को बेच रही है मोदी,साय सरकार ने जन भावनाओं के विरुद्ध हसदेव अभ्यारण की कटाई शुरू करवा कर खनन शुरू कर दिया गया इसके विरोध में आज प्रदर्शन किया गया है तथा युवा कांग्रेस द्वारा मांग की जाती है कि हसदेव में जंगल कटाई और खनन पर तत्काल रोक लगाए अन्यथा युवा कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगी ।

आज की इस विरोध प्रदर्शन में नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाड़ी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर, पार्षद मनीष योगी,जितेंद्र बेंजामिन व नितेश योगी पार्षद भगवान सिंह ,विजय धामेचा ,सुरेश पंजवानी ,मुकेश चंद्राकर ,सीमा सेन गुप्ता तुलाराम साहु सरपंच नारायण सिंह, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नवनीत ठाकुर जिला सचिव शुभम ठाकुर ,युवा नेता प्रकाश नरेटी, अनुराग शर्मा,रवि दुग्गा,जागेश्वर मांडवी छात्र नेता उमंग जैन, छोटू यादव, मिलन मांडवी, हसीब खान, तामेश्वर टांडिया,नरेश कैमरों,अजय कोर्राम , विदेश नरेटी आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता वरिष्ठ कांग्रेस के नेता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here