* विदेशी और देशी शराब दुकान में देर रात लगभग 2 और 3 बजे चोरों ने लगभग 10 लाख से ऊपर की नगदी में हाथ साफ कर दिये *,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
कांकेर :::::::::::मुख्यालय के विदेशी और देशी शराब दुकान ” में देर रात लगभग 2 और 3 बजे चोरों ने लगभग 10 लाख से ऊपर की नगदी में हाथ साफ कर दिये ।
, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी व क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच कर कुछ खंगाल रही है और इसके साथ ही वाईन शॉप के कर्मचारियों से भी पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं की कहीं कुछ जानकारी ” मिल जाये .?
मुख्यालय कीवाईन शॉप में शटर तोड़कर चोरी करने का शायद यह पहला मामला प्रकाश में आया है और चोरी कितनी की हुई है यह स्पष्ट नहीं है क्योंकि जब तक शराब दुकान के वरिष्ठ अधिकारी मीडिया
से रूबरू नहीं होंगे तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हम ले जा सकते हैं ताकि कुछ तो हासिल हो ।
,पर इतना तो तय है कि जब से शराब दुकान में कुछ लोकल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है तब से मामला बिगड़ा है ।