* ब्लाक स्तरीय खो खो एवं कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता पांच दिवसीय 23 दिसंबर 2023 से 27 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई, *,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गकोंडल:::::::::::::: विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत करामाड के आश्रित ग्राम मगूर पारा मंदले में ब्लाक स्तरीय खो खो एवं कबड्डी महिला पुरुष खेल प्रतियोगिता ग्राम मगूर पारा मंदले में पांच दिवसीय खेल का शुभारंभ किया गया विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत ब्लाक स्तरीय खो खो एवं कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता ग्राम मुगूर पारा मंदले में पांच दिवसीय 23 दिसंबर 2023 से 27 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई है जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच पराग बाई बढ़ाई , मानक लाला बढ़ाई , रूपेश धनेलिया , ग्राम गायाता सोमनाथ कल्लो, ग्राम पटेल छबि भुवार्य,तुला राम, परमेंद भुवार्य,आयोजन समिति के संरक्षक सुबेस तारम अध्यक्ष दीपक बढाई उपाध्यक्ष मानकलाल आचला, सचिव सोनाऊ राम कोला, कोषाध्यक्ष सुजीत तारम ने बताया है कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी विकास खण्ड दुर्गूकोंदल अंतर्गत ग्राम मुगुरपारा, मदले में ब्लॉक स्तरीय महिला पुरुष खो खो एवं कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है कबड्डी पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 10000 द्वितीय पुरस्कार 5000 महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 3500 द्वितीय पुरस्कार 2001 रुपए को को पुरुष वर्ग प्रथम पुरस्कार 6000 द्वितीय पुरस्कार 3001 रुपए महिला वर्ग प्रथम पुरस्कार 3501 रुपए दितीय पुरस्कार 2001 रुपए रखा गया है एवं अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे खेलकूद को लेकर ग्रामवासी तैयारी में जुटे हुए हैं।