*पेड़ से गिरे अधेड़ की सिर धड़ से हुई अलग , मौके पर हुई मौत * ,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गूकोंदल:::::::::: ग्राम गुलालबोड़ी में पेड़ से गिरकर अधेड़ ग्रामीण परसराम कोवाची पिता ठेमाराम कोवाची उम्र 60वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
मृतक के दामांद सोमनाथ गोटा ने बताया कि मेरे ससुर अपने घर से 50मीटर दूर साजा पेड़ में चढ़कर कटाई कर रहा था, इसी दौरान पेड़ के कटे हुए शाखा दूसरे पेड़ टकरा पेड़ में कटाई करने वाले परसराम कोवाची साथ टकराई और कटे हुए पेड़ की शाखा के साथ जमीन गिर गया। और पेड़ की शाखा से कटकर धड़ से सिर अलग हो गई। थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि खुद के जमीन में खड़े पेड़ की शाखा को काट रहा था। पेड़ की शाखा के साथ खुद जमीन में गिरकर इसकी चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों की सूचना से घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा और पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।