शासकीय इंद्रावती महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव समारोह संपन्न हुआ,,,,,,
,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,
भोपालपटनम,,,,,,,, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोपालपटनम के शासकीय इंद्रावती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,यह कार्यक्रम दिनांक 16 ,12 , 2023 से 19 ,12 ,2023 तक शारीरिक बौद्धिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया, जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के बी,एस,सी बी,ए बीकॉम विषय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया, और अपना प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए प्रथम ,द्वितीय, स्थान प्राप्त किया ।शारीरिक खेलों में कबड्डी, खो, खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट , भाला फेक, तवा ,फेक रिले रेस, दौड़। बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद,चित्र कला, प्रतियोगिता, संस्कृत कार्यक्रमों के अंतर्गत गोंडी , हलबी, छत्तीसगढ़िया गीतों पर छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य का आयोजन किया गया। नाटक, प्रहसन, का आयोजन किया गया। समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंडिक नारायण खंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम एन, राजेश प्राचार्य शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय भोपालपटनम एवं व्याख्याता येट्टी राजना को बनाया गया, मुख्य अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई ,इस दौरान महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती वंदना किया गया, तत् पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ,इसके उपरांत मुख्य अतिथियों के कर कमल से सभी प्रतिभागियों को जो इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किए, उन छात्र-छात्राओं को मेडल एवम प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथियों ने अपने आशीर्वचन के रूप में संबोधित करते हुए, खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि ,विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी महत्व है खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर अपना नाम एवं अपना विद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए ,और जो प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया छात्र-छात्राओं को बधाई देता हूं, और इन खेलों से वंचित छात्राओं को भी से अपील करता हूं कि वह भी आने वाले दिनों में प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए मुख्य अतिथि एन ,राजेश ने अपने उद्बोधन ने कहा है ,कि हम किसी भी मुकाम को पाने के लिए या सफलता हासिल करने के लिए मेहनत करना अति आवश्यक सफलता आत्मनिर्भरता के साथ कड़ी मेहनत करने से प्राप्त होती है,जो विद्यार्थी दृढ़ संकल्प के साथ मेहनत करेगा अवश्य ही सफलता उसका कदम छूमेगा।जैसा कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब अपने मेहनत के बलबूते एक मिसाइल मैन के रूप में विश्व में अपना नाम प्रसिद्ध किए ,मुख्य अतिथि येत्ती, राजना ने अपने उद्बोधन में कहा है, कि महाविद्यालय के जो छात्र छात्राओं ने खेलों में अच्छे प्रदर्शन किए हैं उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े ,और साथ-साथ अपना छात्र जीवन का अमूल्य समय का सदुपयोग करें और अपने जीवन को सर्वोच्च बनाएं प्रथम द्वितीय,स्थान प्राप्त किया छात्र-छात्राओं को बधाई देता हूं, कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ए, के, दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा है, कि सम्पन्न हुए शारीरिक ,बौद्धिक, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय ,स्थान प्राप्त किए, छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं, और आगे भी अच्छे प्रदर्शन कर इसी प्रकार से मेडल एवं पुरस्कार प्राप्त करते रहे , अपना एवं अपना विद्यालय का नाम रोशन करें,और आने वाला समय परीक्षाओं का समय है ,अभी से महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं अपने-अपने विषय की अच्छे से तैयारी करें और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य सभी उपस्थित महाविद्यालय के स्टाफ एवं मंचासीन अतिथि एवं मीडिया बंधुओ को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती सुशीला गावड़ी ने किया।