* शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई में नुकशान ,अव्यवस्था से आक्रोशित , सैकडों पालकों ने स्कूल में ताला लगाकर अपने बच्चों को अपने साथ घर ले गए*,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
बालोद::::::::::आज दिनांक 22 दिसंबर को पी एम श्री शासकीय प्राथमिक शाला- भिरई संकुल केंद्र- अरकार,विकासखंड- गुरुर ,जिला-बालोद छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई में होने रहे नुकशान व अव्यवस्था से आक्रोशित सैकडों पालकों ने स्कूल में ताला लगाकर अपने बच्चों को अपने साथ घर ले गए।
प्रधान पाठक पदोन्नति के बाद सितंबर 2022 से विद्यालय केवल एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है।
प्रधान पाठक श्री चम्पेश्वर सिंह राजपूत ही यंहा कार्यरत हैं । पिछले साल शाला की दर्ज संख्या 131 थी जो लगातार शिक्षकों की कमी के कारण घटकर 112 हो गया है।
ब्लॉक में पी एम श्री विद्यालय के रूप में केंद्र से चयनित एक मात्र विद्यालय है।
शाला प्रबन्ध समिति और ग्रामवासियों के प्रयास से तीन शिक्षकों को अन्य विद्यालय से संलग्न किया गया था। जिसे संलग्नीकरण समाप्त होने से पुनः मूल शाला में बुला लिया गया।
इधर पी एम श्री के सब काम प्रारम्भ होने से प्रधानपाठक लगातार अन्य शैक्षिणक कार्यों प्रशिक्षण, बैठक आदि में लगे हुए हैं।
पालकों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर बालोद को इस आशय में कई बार मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। फिर भी सबने अपनी असमर्थता प्रकट की अतः पालकों के पास शाला बन्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।