डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उल्लूर भोपालपटनम में ‘ बालमेला का आयोजन,,,,,
,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
बीजापुर,,,,,
डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उल्लूर भोपालपटनम में ‘ बच्चों के उत्साह वर्धन करने शिक्षा से जुड़ाव बनाने बालमेला का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। । इस कार्यक्रम में BMO सर डाॅ.चलपत राव ,CF प्रभारियों कमांडर सुरेश सिंह, टी आई सर जीवन कुमार जांगड़े एवं विद्यालय के प्राचार्य पूर्णचंद्र पात्रा ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद बच्चों को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी ।बच्चों के प्रोत्साहन के लिए कैलिफोर्निया की कंपनी ‘सेक्योर आईडी सॉल्यूशंस ‘ने 100 डाॅलर स्वामी दयानंद सरस्वती हाउस को योगदान दिया ।इस में कक्षा LKG से 12वीं तक के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस मेले में तरह-तरह के व्यंजन बनाए गए तथा बच्चों के कौशल विकास के लिए विभिन्न खेल भी रखे गए थे। अन्य विद्यालयों के बच्चे एवं अभिभावकों ने भी इस आयोजन का आनंद लिया। पूरा स्कूल प्रांगण लोगों से भरा हुआ था, यह नजारा बहुत ही आनंददायी था ।यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया जिसके लिए शिक्षकों एवं छात्रों ने कड़ी मेहनत की और उनका यह मेहनत रंग लाया और यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पत्रकार बंधु एवं एपीसी श्रीनिवास एटला भी उपस्थित हुए। बच्चों का उत्साह वर्धन किया।