*अपर कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी ने जिले के विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण*,,,,
,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,
*बारिश के मौसम को मद्देनजर रखते हुए धान को सुरक्षित रखने हेतु दिए आवश्यक दिशानिर्देश*
बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,,,,- खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जिले में धान खरीदी 01 नवम्बर 2023 से प्रारंभ हो चुकी है। आज दिनांक 04 दिसम्बर 2023 को अपर कलेक्टर जिला बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी ने जिले के कॉगूपल्ली, मददेड एवं मोदकपाल धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खरीदी केन्द्रों में खरीदी से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया एवं खरीदी संबंधी आवश्यक निर्देश दिये तथा वर्तमान में मौसम की स्थिति को देखते हुए बारिश से सुरक्षा हेतु भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य अधिकारी श्री गणेश कुमार कुरें एवं जिला विपणन अधिकारी श्री टामेश सिंह नागवंशी उनके साथ संयुक्त रूप से मौजूद रहे।