उपचारात्मक शिक्षण एवं छात्रवृत्ति के संबंध में बीईओ तथा प्रिंसीपल की समीक्षा बैठक आयोजित,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,,,,,जिले में शिक्षा गुणवत्ता के सुधार एवं शैक्षणिक योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर की अध्यक्षता में बीईओ तथा प्रिंसीपल की समीक्षा बैठक स्वामी आत्मानंद स्कूल बीजापुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त स्कूलों में शैक्षणिक स्तर में सुधार करने, बच्चों की उपस्थित में वृद्धि करने, शिक्षकों की नियमित शाला में समयानुसार उपस्थित रहने तथा शासकीय योजनाओं को विशेषकर छात्रवृत्ति पोर्टल में शत प्रतिशत बच्चों का इंट्री करने निर्देशित किया गया। छात्रवृत्ति के नोडल नागेश के द्वारा छात्रवृत्ति इंट्री के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। एपीसी श्रीनिवास एटला ने कक्षा 9 से 12 तक समस्त हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूलों में नियमित रूप से उपचारात्मक शिक्षण अंतर्गत कोचिंग कक्षाओं का संचालन करने के बारे में बताया गया। कोचिंग कक्षाओं का दस्तावेजीकरण, पालक शिक्षक बैठक का आयोजन, कमजोर बच्चों का चयन, परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट, पीर लर्निंग, गतिविधि आधारित शिक्षण, TLM एवं ALM का उपयोग करने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।