जिले के समस्त धान उपार्जन केन्द्रों पर बुनियादि सुविधाओं का सभी अधिकारी निरीक्षण करें,,,,,,,,, ,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
56

जिले के समस्त धान उपार्जन केन्द्रों पर बुनियादि सुविधाओं का सभी अधिकारी निरीक्षण करें,,,,,,,,,

,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

गौवंश के लिए चारे का पर्याप्त व्यवस्था करने किसानों को गौठानों में पैरादान के लिए प्रेरित करें -कलेक्टर
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले के समस्त धान उपार्जन केन्द्रों में बुनियादि सुविधाओं की जानकारी लेते हुए सभी नोडल अधिकारियों को धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। वहीं गौवंश के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था हेतु गौठानों में पैरादान हेतु किसानों को प्रेरित कर अधिक से अधिक पैरा एकत्रित करने के निर्देश दिए। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अर्न्तगत 03 दिसम्बर को मतगणना हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा किया गया। रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगरीय क्षेत्रों एवं पंचायत स्तर पर शिविर लगाने रक्तदान हेतु लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए। समस्त आवासीय विद्यालयों में मलेरिया जांच कर पाजिटिव्ह प्रकरणों का समुचित उपचार करने मच्छरदानी का उपयोग सुनिश्चित कराने सहित परिसर को साफ-सुथरा रखने दवाई छिड़काव के निर्देश दिया गया। बैठक में गोबर खरीदी, वर्मी खाद के उत्पादन, विक्रय, गौमूत्र खरीदी सहित रीपा अंर्तगत संचालित गतिविधियों की जानकारी ली गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण समस्त अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here