*मावा पुलिस केतुल कार्यक्रम के तहत् शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मद्देड़ के छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी*,,,,,,,, ,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
75

*मावा पुलिस केतुल कार्यक्रम के तहत् शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मद्देड़ के छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी*,,,,,,,,

,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

बीजापुर: मददेड::::::::यातायात नियमों, साइबर क्राइम , गुड टच बैड टच, बालिका व महिला संबंधित अपराधों के बारे में किया गया जागरूक ।

IRAD के तहत् थाना क्षेत्र में होने वाले वाहन दुर्घटना के प्रकरणों को पोर्टल में 24 घंटे के भीतर अपलोड के सबंध में अनुविभाग भोपालपटनम् के आपरेटरों को दी गई जानकारी ।

मावा पुलिस केतुल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मद्देड के छात्र- छात्राओं को साइबर अपराध, गुड टच बैड टच के साथ यातायात नियमों सड़क दुर्घटना के कारणों संकेतों एवं चिन्हों के विस्तृत जानकारी दी गई ।

महिला प्रधान आरक्षक सरिता यादव द्वारा सायबर सबंधी अपराध, एटीएम फ्राड आदि के सबंध में जानकारी बच्चों को दी गई ।

यातायात शाखा से आरक्षक अवध राम सिन्हा द्वारा यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में दुर्घटना घटित होती है दुर्घटना से बचाव हेतु चौक चौराहा पार करने का नियम ट्रैफिक सिग्नल लाइट हाथों के संकेतों, आदेशात्मक संकेत, चेतावनी एवं सूचनात्मक संकेत से संबंधित जानकारी दिया गया ।

महिला एवं बाल विकास विभाग से सुश्री लेखिका साहू , सखी सेंटर से श्रीमति मीना वर्मा द्वारा बच्चों को गुडटच-बेडटच, बाल संरक्षण, महिला संबंधी अपराध के सबंध में जानकारी दी गई ।

श्री नरवेद सिंह, जिला संगठक भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रेड क्रॉस का उद्देश्य ब्लड डोनेट का नियमों व स्काउट गाईड के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया ।

अवध राम सिन्हा द्वारा IRAD पोर्टल पर थाना क्षेत्र में होने वाले वाहन दुघर्टना के प्रकरणो की जानकारी 24 घंटे के भीतर पोर्टल पर अपलोड करने हेतु अनुविभाग भोपालपटनम् क्षेत्र के थानो के आपरेटरों को बताया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here