*आईईडी बॉम्ब की चपेट में आकर डुब्बामार्का गांव के दो ग्रामीणों …..।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
81

*आईईडी बॉम्ब की चपेट में आकर डुब्बामार्का गांव के दो ग्रामीणों …..।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

दक्षिण बस्तर:-
नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए आईईडी बॉम्ब की चपेट में आकर डुब्बामार्का गांव के दो ग्रामीणों को चोट आई और उनकी मोटरसाइकिल भी विस्फोट में उड़ गई, घायल ग्रामीणों के नाम वेट्टी गंगा पुत्र श्री हूंगा, और पदम दीपक पुत्र श्री पदम जोगा दोनों निवासी डुब्बामार्का हैं।
यह विस्फोट डुब्बामार्का से छोटे केडवाल जाते समय हुआ , घटनास्थल से घायलों को ग्रामीणों द्वारा डुब्बामार्का कैंप लाया गया, जहां 212 सीआरपीएफ बटालियन के डॉक्टर द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया, बाद में 212 बटालियन द्वारा घायलों को अच्छे उपचार हेतु एरिया अस्पताल भद्राचलम एंबुलेंस से भिजवाया गया।
और ग्रामीणों के द्वारा उक्त घटना की एफआईआर स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज करवा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here