*थाना छुईखदान पुलिस की कार्यवाही, कृषिक पशु परिवहन करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार*……..*राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
113

*थाना छुईखदान पुलिस की कार्यवाही, कृषिक पशु परिवहन करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, लगातार जारी रहेगी पुलिस की कार्यवाही*
दिनांक 02.08.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर (रा.पु.से. ), ओएसडी पुलिस अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश सिन्हा खैरागढ़ के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू एवं स्टाफ के द्वारा दिनांक 02.08.2022 को ग्राम बिडौरी में आरोपी चंद्रेश टण्डन, मेघनाथ वर्मा पशुओं को बिना चारापानी के निर्दयतापूर्वक हांकते हुये ले जा रहे थे जिसे मौके आरोपीगण 1. चंद्रेश टण्डन पिता कुलबुल टण्डन उम्र 30 वर्ष, 2. मेघनाथ वर्मा पिता स्व. परशुराम उम्र 36 वर्ष दोनो निवासी ग्राम बिडैरी थाना छुईखदान जिला राजनांदगांव को घेराबंदी कर पकडें जिसके कब्जे से गाय 52 नग, बैल 02 नग, बछडा 28 नग, बछिया 41 नग पशुओं को गवाह के समक्ष जप्त कर गोवर्धन गौशाला अमलीडीहकला को सुरक्षार्थ रखने हेतु दिया गया। आरोपीगण का कृत्य पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधि. की धारा 11 एवं छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधि. 2004 की धारा 4, 6, का पाये जाने से थाना छुईखदान में अपराध क्र. 217/2022 अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों को आज दिनांक 02.08.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, एएसआई ज्ञानसिंह कोरेटी, प्र.आर. 731 गनपत नायक , चालक आरक्षक क्र. 1592 भूषण चंद्रवंशी, आरक्षक क्रमांक 1778 अनिल नाथ योगी, आरक्षक क्र. 606 गजेन्द्र उमरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here