जिला राजनांदगांव के ब्लॉक डोंगरगांव के शिक्षक नामदेव साहू को सेवानिवृत होने पर बिदाई
डोंगरगांव
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करमरी के प्रधान पाठक नामदेव साहू के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था श्री साहू ने ग्राम करमरी के स्कूल में 40 वर्ष तक सेवा दी है श्री साहू के विदाई समारोह में स्कूली बच्चे बैंड बाजा के साथ गांव भ्रमण करते हुए उनके निजी निवास मटिया डोंगरगांव के मां कर्मा भवन में एक आयोजन कर उन्हें गरिमामय सम्मान समारोह कर सम्मानित किया गया विदाई समारोह कार्यक्रम में एन डी साहू किशन लाल साहू गीताबाई ठाकुर लीला राम साहू आर एस लाठिया एम एल देवांगन पी आर देवांगन अरुण मेश्राम दशरथ साहू बृजभान सिन्हा दीनदयाल साहू जयंत साहू मोहन साहू नूतन हिरवानी पंचू साहू गोपाल सिंह कुशवाह वीरेंद्र ठाकुर पीआर देवांगन दामन साहू हिंसा ठाकुर के आर निषाद उत्तमसाहु किशुन गिरीश एवम शिक्षक गण व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे