*डोंगरगांव के शिक्षक नामदेव साहू को सेवानिवृत होने पर बिदाई……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
105

जिला राजनांदगांव के ब्लॉक डोंगरगांव के शिक्षक नामदेव साहू को सेवानिवृत होने पर बिदाई
डोंगरगांव
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करमरी के प्रधान पाठक नामदेव साहू के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था श्री साहू ने ग्राम करमरी के स्कूल में 40 वर्ष तक सेवा दी है श्री साहू के विदाई समारोह में स्कूली बच्चे बैंड बाजा के साथ गांव भ्रमण करते हुए उनके निजी निवास मटिया डोंगरगांव के मां कर्मा भवन में एक आयोजन कर उन्हें गरिमामय सम्मान समारोह कर सम्मानित किया गया विदाई समारोह कार्यक्रम में एन डी साहू किशन लाल साहू गीताबाई ठाकुर लीला राम साहू आर एस लाठिया एम एल देवांगन पी आर देवांगन अरुण मेश्राम दशरथ साहू बृजभान सिन्हा दीनदयाल साहू जयंत साहू मोहन साहू नूतन हिरवानी पंचू साहू गोपाल सिंह कुशवाह वीरेंद्र ठाकुर पीआर देवांगन दामन साहू हिंसा ठाकुर के आर निषाद उत्तमसाहु किशुन गिरीश एवम शिक्षक गण व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here