निर्वाचन से जुड़े समस्त कार्य को प्राथमिकता से पूरी लगन और तत्परतापूर्वक करें -कलेक्टर,,,,,,,,,,,, ,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
62

निर्वाचन से जुड़े समस्त कार्य को प्राथमिकता से पूरी लगन और तत्परतापूर्वक करें -कलेक्टर,,,,,,,,,,,,

,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक का अध्यक्षता करते हुए विधानसभा निर्वाचन 2023 के समस्त कार्यो एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, लगन एवं तत्परतापूर्वक करने के निर्देश दिए। वहीं निर्वाचन कार्यो के प्रति गंभीरतापूर्वक कार्य करने, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन के कार्यो को सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। जिला एवं ब्लाक स्तर तथा मैदानी अमलों को विभिन्न दायित्व मिला है, अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन कराने एवं आचार संहिता के उल्लंघन पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा जिले के सभी चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ाने, वाहनों का सघन जांच करने निर्धारित प्रारूप में पंजीबद्ध करने एवं अवैध शराब, धन, उपहार सहित अन्य वस्तुएं जो निष्पक्ष निर्वाचन को प्रभावित करते हैं। उन्हे जब्त कर अनुशात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं 07 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारी का जायजा लेते हुए समस्त मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधा, पेयजल, शौचालय, विद्युत, मतदान कक्ष में फर्नीचर, मतदाताओं को छाया, इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिले के 58 मतदान केन्द्र में वेबकास्टिंग होना है जिसके विद्युत एवं नेटवर्क बाधित न हो इसके लिए विशेष तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here