आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो,
जिले के सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने सभी एसडीएम को निर्देश,,,,,,,
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
बीजापुर,,,,,,,,,,,, विधानसभा निर्वाचन 2023 का सफलतापूर्वक संपादन करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग एवं छत्तीसगढ़ निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने, निष्पक्ष और पारदर्शी रहकर समस्त गतिविधियों की निगरानी रखने, आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी चेकपोस्ट पर वाहनों का सघनतापूर्वक जांच कर पंजी में संधारित करने, विडियोग्राफी टीम सभी एफएसटी, एसएसटी एवं वीएसटी टीम को निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। वहीं नामांकन दाखिल, नामांकन खरीदने जैसे प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने, साइलेंस जोन का बोर्ड/पट्टिका लगाने, सुरक्षाकर्मियों के रुकने की व्यवस्था सहित सभी मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, पंखा, शौचालय इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने सभी एसडीएम को बुनियादि सुविधाओं की जांच करने के निर्देश दिए। निर्वाचन हेतु मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण हो चुका है। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 21 एवं 22 अक्टूबर को आयोजित होगा प्रशिक्षण में सभी मतदान अधिकारियों एवं सेक्टर अधिकारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने, मेडिकल संबंधी प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कराने के निर्देश दिए। आदर्श आचार संहिता एवं कोलाहाल अधिनियम के विरूद्ध कोई भी कृत्य होने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को बिना सूचना एवं स्वीकृति के अवकाश पर नही रहने एवं मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम में फायर अलार्म, सीसीटीवी एवं सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त हो इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री पवन कुमार प्रेमी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।