*2 लाख 29 हज़ार बारदाने की राशि का नही हुआ भुगतान ,,बारदाने की रकम नही मिली तो करंगे हड़ताल*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
50

*2 लाख 29 हज़ार बारदाने की राशि का नही हुआ भुगतान ,,बारदाने की रकम नही मिली तो करंगे हड़ताल*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

*शासकीय उचित मूल्य के दुकान संचालकों ने कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

रायगढ़ ,लैलूंगा::::::::::::::: शासकीय दुकान संचालक संघ द्वारा आज लैलूंगा में तहसील कार्यालय पहुंचकर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौपे ।
आपको बता दे कि हमेशा सुखियों में रहने वाला जिला विपणन कार्यलय रायगढ़ मार्क फेड एवं सहकारी समितियों की मिलीभगत किसी से छिपी नही है।

ताज़ा मामला अब सहकारी उचित मूल्य की दुकान से सबंधित है। जहाँ साल 2021/22 में धान खरीदी हेतु सहकारी उचित मूल्य की दुकानों से बारदाने का उठाव मार्कफेड द्वारा किया गया।परन्तु आज तक उनकी राशि का भुगतान नही किया गया।

जिससे नाराज दुकान संचालकों ने आज अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर राशि दिलाने की मांग की।दुकान संचालकों के कहना है कि जब भी इस सबन्ध में समिति या मार्कफेड से बात की जाती है तो एक दूसरे के ऊपर थोपकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों के ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी ही स्थिति रही तो हम सभी दुकान संचालकों के द्वारा माह नवम्बर का चावल वितरण बंद कर सामूहिक रूप से दुकान बंद कर मशीन एवं चाभी अनुविभागीय अधिकारी को सौंप देंगे। एवं सामूहिक रूप से हड़ताल पर चले जायेंगे।

ऐसे समय मे जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और जनता को चावल नही मिलता है तब की क्या स्थिति होगी यह देखने वाली बात होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here