01 नवंबर से “बायोमैट्रिक प्रणाली” के आधार पर होगी धान खरीदी की शुरूआत,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
धान खरीदी करने वाले लेम्प्स समिति का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण
बीजापुर,,,,,,,,,,,,- बीजापुर जिले में 01 नवम्बर से धान खरीदी की शुरूआत होगी। इस वर्ष जिले में 30 धान खरीदी केन्द्र है। जहां किसान समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचेंगे, इसी के तहत कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने लेम्प्स समिति की बैठक ली जिसमें धान खरीदी की तैयारियों के बारे में विशेष चर्चा-परिचर्चा की गई। कलेक्टर ने लेम्प्स समिति के ऑपरेटर व प्रबंधकों से किसानों के पंजीयन करने में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली उन्होने कहा कि प्रत्येक किसानों तक पंजीयन की जानकारी पहुंचाने हेतु मुनादी सहित आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर किसानों को पंजीयन हेतु जागरूक करें तथा किसानों का दस्तावेज एकत्रित करें। एक सप्ताह के भीतर लेम्प्स से बारदाना संग्रहण करने का निर्देश दिए। जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र पापनपाल, चेरपाल, संकनपल्ली, वरदली जैसे केन्द्रों मे इस सत्र पहली बार धान खरीदी की शुरूआत होगी, जहां धान खरीदी केन्द्रों में पानी, बिजली, शौचालय, कम्प्यूटर, नेटर्वक, बारदाना, झिल्ली, सुतरी पर्याप्त मात्रा में काटा बाट किसानों के बैठने के लिए छाया या शेड, मंडी के स्थान में चबूतरे की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया। धान खरीदी हेतु बनाए हुए नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों में जाकर निरीक्षण करने तथा समिति प्रबंधकों को केन्द्रों का विशेष रख-रखाव करने का समझाइस दी। साथ ही कार्यों पर लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी श्री गणेश कुर्रे द्वारा समिति प्रबंधकों को बताया गया कि इस वर्ष धान खरीदी “बायोमैट्रिक प्रणाली” के अधार पर खरीदी की जाएगी। तथा किसी भी का मैनुअल खरीदी ना करने, बिना आर्द्रता मापी के धान खरीदी नहीं करने की समझाइस दी। इस प्रशिक्षण में सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, डीएमओ, धान खरीदी प्रभारी, जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी, सहायक पंजीयक, लेम्प्स समिति के ऑपरेटर एवं प्रबंधक उपस्थित रहे।