पंद्रह गांवों के 187 लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ,,,, ,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
89

पंद्रह गांवों के 187 लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ,,,,

,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विक्रम मंडावी के विकास कार्यों से थे प्रभावित

बीजापुर,,,,,,,
गुरुवार को भोपालपटनम ब्लॉक के ग्राम चेरपल्ली, यापला, पेदामाटूर, लोदेड़ और कांदला के 82 और ग्राम भद्राकाली, तारुड, चन्दूर, अटुकपल्ली, भोपालपटनम, केसाईगुडा, वरदल्ली, मद्देड, कोंगुपल्ली व संगमपल्ली के 105 कुल पंद्रह गावों के 187 लोगों ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है। सभी नवप्रवेशित कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के द्वारा किये गए विकास कार्यों से काफ़ी प्रभावित थे। सभी को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराये है। इस अवसर पर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “ कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के लोक कल्याणकारी नीतियों व विकास कार्यों और जिले में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर जिले के पंद्रह गांवों के 187 लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है आने वाले समय में और भी लोग कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करेंगे।”
प्रवेश के दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत सदस्य बसंतराव ताटी, कामेश्वर गौतम, जनपद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला मरपल्ली, जनपद उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया, जिला महामंत्री जितेन्द्र हेमला, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य सुरेश चापा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश पामभोई, नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकी कोरम, उपाध्यक्ष संतोष बोरे, सुरेश सोढ़ी, मनोज कसोजी और अशोक गोमाशे सहित बड़ी संख्या में भोपालपटनम और मद्देद क्षेत्र के कांग्रेसी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here