*वजन तिहार और विश्व स्तन पान दिवस मनाया गया।और कब तक चलाया जायेगा यह अभियान पढें पुरी खबर।आर.एल.कुलदीप की खबर:-।*

0
267

*वजन तिहार और विश्व स्तन पान दिवस मनाया गया।और कब तक चलाया जायेगा यह अभियान पढें पुरी खबर।आर.एल.कुलदीप की खबर:-।*

कोरर/हेटारकसा
आज सोमवार को सेक्टर हाटकर्रा के अंतर्गत ग्राम हेटारकसा में सेक्टर स्तरीय वजन तिहार और विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडी उपाध्यक्ष सुन्हेर गजेंद्र थे अध्यक्षता ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉ नवीन पाण्डेय थे कार्यक्रम की शुरुवात सेक्टर सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास विभाग अनसूइया साहू द्वारा दोनो कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया गया कि यह कार्यक्रम किस वजह से मनाया जाता है इसके क्या लाभ है उसके बारे में जानकारी दिया गया उन्होंने आगे बताया कि विभाग द्वारा
वजन तिहार 1 अगस्त से 13 अगस्त एवं विश्व स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक चलाया जाएगा इसमे शिशुवती माता को सामान्य प्रसव के तुरंत पश्चात एक घंटे के अंदर स्तनपान के फायदे भी बताया गया ,ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉ नवीन पाण्डेय द्वारा कुपोषण के प्रकार एवं उसके बचाव के तरीके जैसे दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर,एक बच्चे के जन्म के समय ही अस्थाई विधि जिसमे कॉपर टी लगाने ,अंतरा इंजेक्शन एवं अन्य उपाय करने की सलाह दी गई जिससे बच्चे के सही पालन पोषण के लिए समय मिल सके नवजात बच्चे को 6 माह तक सिर्फ स्तनपान कराने बाहरी आहार का उपयोग न करने ,माँ के दूध में सभी पौष्टिक तत्व पाए जाते है यह बच्चे के लिए बहुत जरूरी है 6 माह के पश्चात किन ऊपरी आहार का उपयोग करना चाहिए,जिससे बच्चे का सही विकास हो सके उसकी जानकारी दिया गया साथ ही समय समय पर वजन लेकर हम बच्चों के सही विकास की जानकारी ले सकते है और कुछ कमी होने पर हम उसका बचाव कर सकते है ,मंडी उपाध्यक्ष सुन्हेर गजेंद्र द्वारा सभी गर्भवती महिलाव को समय पर जांच कराने ,टीका लगाने,एवं आंगनवाड़ी में मिलने वाले रे डी टू ईट का सही उपयोग करने की सलाह दी गई ताकि जन्म लेने वाले बच्चे एवं भावी माँ दोनो स्वस्थ रहे इस दौरान डॉ नवीन पाण्डेय द्वारा कुपोषित बच्चों की जांच कर दवाई भी वितरित किया गया आभार प्रकट केस्वरी साहू द्वारा किया गया इस पूरे आयोजन में गर्भवती और शिशुवती माता ,ग्रामीण नारायण साहू,गोविंद साहू,सेक्टर हाटकर्रा के सभी आंगनवाड़ी के कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here