*भानुप्रतापपुर के नवपदस्थ थाना प्रभारी ने संभाला कार्यभार*,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
*आज भानुप्रतापपुर थाने में नवपदस्थ थाना प्रभारी के पद पर प्रेम प्रकाश अवधिया ( निरीक्षक ) ने कार्यभार संभाला*
*इस अवसर पर उन्होंने कहा अपराध पर नियंत्रण एवं जन मानस एवं पुलिस के बीच की दूरी को कम करना मेरी प्राथमिकता होगी*
*बता दें नवपदस्थ थाना प्रभारी बेमेतरा से स्थानांतरित होकर भानुप्रतापपुर पदस्थ हुए हैं महासमुंद में स्कूली शिक्षा एवं रायपुर में उच्च शिक्षा प्राप्त की है*