*संकुल स्तर के एक ही शाला में दो शिक्षक बांकि सभी प्राथमिक शालाओ में एक एक शिक्षक होने से पढ़ाई प्रभावित*,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
66

*संकुल स्तर के एक ही शाला में दो शिक्षक बांकि सभी प्राथमिक शालाओ में एक एक शिक्षक होने से पढ़ाई प्रभावित*,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

पखांजुर/कापसी:-
कोयलीबेड ब्लॉक पखांजुर के अंतर्गत आने वाला प्राथमिक शाला पीव्ही 5(विवेकानन्द नगर) जैसे संकुल के तमाम प्राथमिक शालाओ में एक शिक्षक होने के कारण बच्चो की पढ़ाई में आ रही है दिक्कत कई बार एक शिक्षक के लिए गुहार लगा चुके हैं बच्चो के परिजन कक्षा 1 से कक्षा 5 तक अकेला।
एक शिक्षक को सभी कक्षाओं का 18 विषय को पढ़ाना बहुत मुश्किल हो रहा है।
बच्चों की पढ़ाई में प्रभाव पड़ रहा है गांव वालो ने बताया कि बच्चों के भविष्य के साथ शासन प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है।इन स्कूलों में शिक्षक की आवश्यकता है
प्राथमिक शाला विवेकानंद नगर प्राथमिक शाला कोयेगांव प्राथमिक शाला पीव्ही 04 प्राथमिक शाला पीव्ही 06 प्राथमिक शाला पित्तेभोडिया
प्राथमिक शाला नया आलोर ।
ग्रामीणों का इस संबंध में कहना है कि कई बार खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला स्तर अधिकारियों को भी सूचना दी गई पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया और न ही किसी शिक्षक की व्यवस्था की गई बच्चों के परिजन तथा पंचायत के उपसरपंच – सुखरंजन पाल, देवा, जगगन्नाथ, प्रणव राजू, धनंजय प्रदीप, धुरू,आदि ने बताया कि स्कूल में नही पढने के कारण बच्चो का पढ़ाई कमजोर होने लगी है जल्द से जल्द सभी स्कूलों में शिक्षक की व्यवस्था कराई जाए ताकि बच्चो की पढ़ाई प्रभावित न हो सामने परीक्षा नजदीक है।और शिक्षक ना होना गंभीर समस्या खड़ी कर सकती है जिससे बच्चों को काफी नुकसान हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here