*बढ़ते अपराध को देखकर थाना चारामा चलाया गया चलित थाना अभियान,*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
चारामा::::::::::::::चारामा क्षेत्र में लगातार चोरी के घटनाओं को देखते हुए,ग्राम मुड़खुसरा में चलित थाना शिविर लगाया गया।जिसमें थाना प्रभारी जितेन्द गुप्ता के निर्देशन में सहायक उपनिरिक्षक चेतन साहु द्वारा बढ़ते अपराध को देखकर साइबर क्राइम,आनलाइन ठगी,चोरी, जैसै बच्चों का मोबाइल के प्रति आकर्षण व दुष्प्रभाव,ये सब के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरुकता अभियान चलाया गया।
जिसमें थाना स्टाप स,प्रधान आरक्षक दयानंद कुजांम, आरक्षक सुनीति गोटी अमृता राजपुत ,आरक्षक अंजनी कुंजुर, उपस्थित थे,जिसमें ग्राम के युवाओं महिलाओं ने एकत्रित होकर ग्राम में हो रहे लगातार चोरी के घटनाओं से अवगत कराया और ऐसै घटनाओं से बचने के उपाय जाने।
जिसमें ग्राम पटेल झाडुराम साहु, संरपंच रविशंकर नागवंशी,उप सरपंच चंन्द्रहास मगेन्द,विष्णुराम सिन्हा, व्यास यदु,,रघुवीर सिंह साहु,गोपाल त्रिवेदी,नारायण साहु,छबिलाल साहु,ओम यादव,केवलराम सिन्हा,राधाबाई,बिरेन्द साहु,प्रसेनजीत सिन्हा व बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित रहे।