*राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद में बस्तर संभाग को कांस्य पदक*,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,,/स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में अंडर-14 सॉफ्टबाल बालक एवं बालिका राज्य स्तरीय खेलकूद का आयोजन 27 से 29 सितंबर तक राजनांदगांव जिले में किया गया । 23वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में बस्तर संभाग की सॉफ्टबॉल बालिका टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया जहां टीम में बीजापुर की 8बालिकाएं शामिल थी।अनुराधा कोवाशी ,शिल्पा मरपल्ली, अस्मिता मरपल्ली, त्रिवेणी मरपल्ली, अंजली तेलाम, जाह्नवी राउत, सारे दुब्बा और रिंकी हेमला टीम के साथ अकादमी के सहायक कोच कृष्णा डोडी मौजूद थे समस्त जानकारियां अकादमी के हेड कोच सोपान कर्णवार ने दी