*प्रधान अध्यापक के नेतृत्व में किया गया मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक घर से मिट्टी और चांवल इकट्ठा किये नया आलोर के बच्चों ने*,,,,,,,,,,,,,,*आर,एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
कापसी/पखांजूर-::::::::::: कोयलीबेडा ब्लाक के संकुल पिव्ही 05 (विवेकानंद नगर)के आश्रित शाला ……शासकीय प्राथमिक शाला नया आलोर में शिक्षक एवं छात्रछात्राओं के सहयोग से ग्राम में भ्रमण करते हुए प्रत्येक घर से मिट्टी और चावल इकट्ठा किया गया इस मिट्टी और चावल को विकासखंड स्तर पर जमा करके इसे जिला एवं राज्य में भेजा जाएगा और राज्य से पूरा इकट्ठा होते हुए भारत देश के दिल्ली में भेजा जाएगा इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य यह है कि हमारी मिट्टी की सुंदरता और माटी का कर्ज निभाने, माटी के प्रति प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए देशभर की मिट्टी को एक स्थान पर लाया जाकर मिट्टी का मान बढ़ाने और धरती माता की पूजा करने के लिए इकट्ठा किया जाता है ।
इस अवसर पर बागबानी वृक्षारोपण कविता, कहानी, गीत, पेंटिंग आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेरा माटी मेरा देश
क्रार्यक्रम आज धूमधाम से मनाया गया है जिसमें शपथ लेते हुवे, कविता, कहानी, गीत, पेंटिंग आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्राम के सभी महिला पुरुष व बालक बालिकाओं एवं शिक्षक ने संदेश रैली के माध्यम से घर-घर जाकर कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान अध्यापक श्रीमती मनोरमा साहू एवं समस्त छात्र-छात्राओं और ग्रामवासी मंगतूराम यादव,सकालू राम कवाची,पवन कुमार, श्रवण कुमार,रैनी बाई तुलावी,सोना बाईं कवाची आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।