*ग्राम पंचायत…… के आश्रित ग्राम….…..का मामला जहां आचार संहिता से पहले ग्रामीणों ने की है चुनाव बहिष्कार की तैयारी पढ़े पुरी खबर*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर.एल.कुलदीप के साथ *

0
187

*ग्राम पंचायत…… के आश्रित ग्राम….…..का मामला जहां आचार संहिता से पहले ग्रामीणों ने की है चुनाव बहिष्कार की तैयारी पढ़े पुरी खबर*,,,,,,,,,,,,*आर.एल.कुलदीप के साथ *

कांकेर/कापसी:-
ग्राम पंचायत नाहगीदा के आश्रित ग्राम नेडगांव का मामला।जहां के 10छात्रा इंग्लिश मीडियम पढ़ने के लिए रोज नदी नाला पार करके स्कूल जाते हैं आने जाने की सुविधा नहीं होने के कारण
पालक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं गाड़ी और बच्चों को कंधे से उठाकर नदी पार करते है लोगो का कहना है कि नेडगांव पहुंचने के लिए किसी तरह का सही सड़क मार्ग नही है यहां सड़क है ना पुल पुलिया है देखो तो दोनों तरफ नेडगाव पूरी तरह से बारिश में बंद हो जाती है उप सरपंच धनेश देहारी और ग्रामीणों ने कहा कि हमारे उप तहसील बड़ागांव से 12 किलोमीटर दूर स्थित हमारा ग्राम नेडगांव लेकिन यहां कि स्थिति को शासन प्रशासन के आला अधिकारी ध्यान नही देते है ना ही कोई सड़क है ना पुल पुलिया हैं।

शासन प्रशासन ने तो आत्मानंद स्कूल खोल दिया है परंतु इसका फायदा हमारे बच्चे नहीं ले पा रहे हैं ना ही बस आती है ना ही ऑटो टैक्सी कुछ भी नहीं आती जिसके कारण हम लोग स्कूल में भी बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए नहीं भेज पाते हैं जिसके चलते बारदा तुलसी शिशु मंदिर स्कूल में गांव के बच्चे पढ़ने जाते हैं जो स्वयं के व्यवस्था से जिसके चलते रास्ते में नाला है हर दिन नदी पार करके बच्चे स्कूल जाते हैं जिसे पालकों के द्वारा रोज कंधे से उठाकर पार करते है जिसकी जानकारी गांव के जिसके कारण पालकों को भी जीवन यापन करने में काफी कठिनाई होती।क्या यही है सबके साथ सबका विकास कहीं दिखता नहीं विकास और उन्होंने यह भी कहा कि अब की बार हम सब नेडगांव के ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करने की तैयारी कर रहे हैं।

हम सब का यही कहना है हमें शासन प्रशासन का सुविधा दो और वोट लो नहीं तो हम सब ग्रामवासी चुनाव बहिष्कार करने बाध्य होंगे किसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।।

जिसकी जानकारी गांव के उपसरपंच धनेश देहारी दयसिंह उसेंडी सुमेश कुमार भीमा मनीराम गोटा,रामसाय सलाम, नीरज देहारी नंद कुमार प्रधान दोहन पुडो आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here