दोरला समाज और भतरा समाज के सामुदायिक भवन का विधायक विक्रम ने किया लोकर्पण,,,,,,,,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
बीजापुर में शुक्रवार को दोरला समाज ईटपाल और भतरा समाज बीजापुर वार्ड नं.07 के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी ने किया। इस कार्यक्रम में समाज के सदस्यों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रभारी मंत्री कवासी लखमा,प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी का आभार माना है।
इस अवसर पर बीजापुर विधायक ने कहा कि दोरला समाज और भतरा समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर मुझे अत्यंत ख़ुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है सभी वर्गों को लेकर चल रही है साथ ही समाज प्रमुखों की मांग के अनुरूप हर वर्गों के लिए भवन के लिए राशि आवंटित कर रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर के सभी समाजों कों भवन के लिए राशि आवंटित किया है सामाजिक भवनों के निर्माण से समाज का उत्थान होगा,
विधायक विक्रम
ने कहा कि समाज को भवनों का मालिकाना हक, पट्टा मिलने से सामाजिक कार्यों सहित अपने समाज की उन्नति और विकास में भवनों का उपयोग करेंगे।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष लालू राठौर,जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम,जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,जिला पंचायत सदस्य सोमारू राम कश्यप,युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे,नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया,नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर,सांसद प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव,बाबू लाल राठी,और समाज प्रमुख रहे मौजूद।