महार समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष जयहिन्द लाटकर ने विधायक विक्रम मंडावी से की सौजन्य भेंट ,,,,,
,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,
महार समाज ज़िला ईकाई बीजापुर के नवनियुक्त अध्यक्ष जयहिन्द लाटकर ने समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ मंगलवार को उनके बीजापुर स्थित आवास पर सौजन्य मुलाक़ात की है। विधायक विक्रम मंडावी ने महार समाज के नवनीतुक्त अध्यक्ष जयहिन्द लाटकर को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया है। इस दौरान समाज के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र के संबंध में विधायक विक्रम मंडावी से चर्चा की है। विदित हो कि बीते रविवार को ज़िला मुख्यालय बीजापुर में महार समाज की बैठक हुई थी जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष-जयहिंद लाटकर, कार्यकारी अघ्यक्ष-अजय दुर्गम, सचिव -कमल दास झाड़ी, कोषाध्यक्ष-कैलाश चन्द्र रामटेके
संरक्षक-डी एस राम, लक्षमण झाड़ी, जुमार चिन्नना, मोरला चामंत्री, दुर्गम दुर्गैया, वाय बी दुर्गम को चुना गया था। विधायक विक्रम मंडावी से सौजन्य मुलाक़ात के दौरान महार समाज के डी एस राम, डी. नागेश्वर, रामकुमार दुर्गम, संन्यासी दुर्गम, किश्टैया सोनारकार समेत अन्य लोग मौजूद थे।