* सी आर पी एफ, पुलिस , ग्राम पंचायत के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव “अमृत कलश यात्रा” के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” के आयोजन में ग्रामों ,गाँवों से मिट्टी एकत्रित करने के संबंध में *,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
भोपाल पटनम मददेड:::::::::::
कमांडेंट 170 बटालियन, पुलिस थाना, ग्राम पंचायत मददेड के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव “अमृत कलश यात्रा” के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” के आयोजन में दिनांक 25/09/2023 को विभिन्न ग्राम गाँवों से मिट्टी एकत्रित करने के संबंध में ।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में आज दिनांक 25/09/2023 को सी.आर.पी.एफ. 170 बटालियन, पुलिस थाना, ग्राम पंचायत मददेड मिल कर मुख्यालय बैनर तले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपाल पटनम ब्लॉक के ग्राम मददेड के अंतर्गत गाँव, नयापारा, पाता मददेड, पुजारी पारा, यापापारा, भोई पारा, मैन रोड, पण्डित पारा, गेरागुड़ा,संगमपल्ली, कोना गुड़ा,
के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव “अमृत कलश यात्रा” के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” का कारवाँ 170 बटा0 वापस पहुँचा ।
आज इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र ग्राम गांव के महीला पुरूष व नागरिकों के साथ मिलकर, 170 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट संदीप कुमार, आईएनएसपी/जीडी, कृष्णा मोहन, एसआई/जीडी, संदीप मीना, एसआई/जीडी पी. कन्नन, एसआई/जीडी, श्याम लाल, सीआरपीएफ के स्टॉफ,पुलिस थाना मददेड टी आई रघुवीर चंद्रा, सहायक उप निरीक्षक , राम चन्द्र मौर्य समस्त थाना स्टाप , ग्राम पंचायत मददेड के सरपंच सम्मैया संड्रा , सचिव, सुधाकर कोड़े , आनंद राव जन प्रति निधि, जागर मोहन राव रोजगार सहायक, एनआरएलएम के बेडर अंकिता जागर, शोभा दुबे, वैशाली धर्म,
ग्राम पंचायत के समस्त पंच गण, व ग्राम गांव के समस्त महिला पुरूषों बच्चों बड़े बुजुर्ग शामिल थे,
अन्य सभी अधिकारियो व जवानो ने आजादी का अमृत महोत्सव “अमृत कलश यात्रा” के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” के तहत मिट्टी को कलश में एकत्रित करने का आयोजन बहुत खुशी और उल्लास के साथ किया गया।
साथ ही इस दौरान शामिल हुए सभी बच्चो, शिक्षक तथा नागरिको के बीच जलपान तथा मिठाई का वितरण किया गया।