*दीपक कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेंट 212 बटा0 के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव (अमृत कलश यात्रा) के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” के आयोजन में विभिन्न गाँवों से मिट्टी एकत्रित कर उत्सव मनाये*,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
97

*दीपक कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेंट 212 बटा0 के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव (अमृत कलश यात्रा) के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” के आयोजन में विभिन्न गाँवों से मिट्टी एकत्रित कर उत्सव मनाये*,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*


सुकमा:::::::::::::कमांडेंट 212 बटालियन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव (अमृत कलश यात्रा) के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” के आयोजन में दिनांक 25/09/2023 को विभिन्न गाँवों से मिट्टी एकत्रित करने के संबंध में ।

गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में आज दिनांक 25/09/2023 को सी०आर०पी०एफ० 212 बटालियन मुख्यालय के बैनर तले छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला के अंतर्गत गाँव गोराराम, पेडागुडम किस्ताराम, पलौडी, पोटकपल्ली, डब्बामार्का व येटापका से आजादी का अमृत महोत्सव (अमृत कलश यात्रा) के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” का कारवाँ 212 बटा0 पहुँचा ।

आज इस कार्यक्रम के तहत आश्रम अपर प्राईमरी स्कूल. येटापक्का, जिला- अल्लुरीसीयारामाराजू के बच्चो, शिक्षक तथा इस क्षेत्र के नागरिको के साथ मिलकर इस बटालियन के श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेंट 212 बटा0. श्री दिनेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी श्री सुनील खिंची, उप कमा०, अन्य सभी अधिकारियो व जवानो ने आजादी का अमृत महोत्सव (अमृत कलश यात्रा) के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” के तहत मिट्टी को कलश में एकत्रित करने का आयोजन बहुत खुशी और उल्लास के साथ किया गया।

इस दौरान शामिल हुए सभी बच्चो, शिक्षक तथा नागरिको के बीच जलपान तथा मिठाई का वितरण किया गया।

इस आयोजन में 66 बच्चे / नागरिको तथा 73 अधिकारियों और जवानों ने भाग लिया है।

इसके पश्चात् अमृत कलश यात्रा का कारवाँ द्वितीय वाहिनी सीआरपीएफ, सुकमा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here