*माओवादी ने प्रेस नोट जारी कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने बीजापुर जिला विकास के नाम पर 6 मिनट का विड़ियो निकाला है, इस विड़ियों में बीजापुर शहार का विकास को ढिंडोरा पीट रहा है, सच क्या है. हम बतायेंगे *,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
925

*माओवादी ने प्रेस नोट जारी कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने बीजापुर जिला विकास के नाम पर 6 मिनट का विड़ियो निकाला है, इस विड़ियों में बीजापुर शहार का विकास को ढिंडोरा पीट रहा है, सच क्या है. हम बतायेंगे *,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::::::18 सितम्बर 2023 को बघेल बीजापुर हीरे कर 457 करोड़ 58 लाख की कार्य योजना को लोकर्पण भूमि पूजन किया गया है, विगत सालो से भी करोड़ों रुपया का योजना बजट पेस करते जा रहीं है आदिवासीयों के नाम से राजनीतिक नेता लोग दलाली लोग पैसा लूट रहे है।

बीजापुर जिला 2007 में गठनकर 18 साल हो चुकी है, 11 साल भाजपा नेता विकास के नाम के उपर करोडों रूपया लूट लिया था, अभी कांग्रेस लगभग 5 साल का शासनकाल में बीजापुर जिले में पुलिस कैम्प, थाना स्थापित कर जनता को गोली लाठीचार्ज, जेल अत्याचार-हत्या नरसंहार में तब्दील कर रखी है।

स्वास्थ विभाग के ओर से उप स्वास्थ केन्द्र 27 निर्माण किया गया नाम के वास्ते है 2021 अक्टूम्बर में छत्तीसगढ़ सरकार श्री धनवनतरी जनरिक मेडिकल स्टोर भी शुरू किया था।

50-70 प्रतिशत कमी किमत में दवाई मिलता है, लेकिन जनता को वो भी नहीं मिल रहा है ना कोई डॉक्टर या नर्स जाके इलाज करती है।

गाय, बकरी की कोटर जैसी बन गई एड्समेट्टा, पूसनार जैसे कई केन्द्रों में जिला के जनता, उल्टी, दस्त, मलेरिया, कुपोषित से छोटे बच्चे तड़प कर मर रहे है।

जिला पंचयात के द्वारा बोरिंग, बोरप्लेट करोड़ो रूपया की कार्य कर चुके हैं, लेकिन डोडी तुमनार में 6 लाख 20-20 हजार का 2 बोरप्लेट पिट किये, बोर नहीं खोदे, गम्पुर में 2 बोरप्लेट पिट किये बगैर नहीं खोदे, पिड़िया में 4 बोरप्लेट पिट किये, 2 में पानी की नसीब नहीं है, बोर ही नहीं खोदे, एण्डपम्प 12 खोदे अब तक बाकी पिट नहीं किये, इस तरह जिले बर में देखा जाएं तो कई केश मिल सकते है।

गम्पुर पंचयात में बोर खोदने वाले टेकेदार जनता से 1 लाख रूपया वसुल करके भाग गये है।

अब तक बोरिंग या बोरप्लेट पिट नहीं किये, इस तरह भ्रष्ट चल रही है ।

अवश्यकता के अनुसार बोरिंग मांगने कई बार कलेक्टर ऑफिस गये थे जिला प्रशासन नहीं दे रहा है. लेकिन कलेक्टर इंटरवीयू में बहुत विकास हुआ करके झुठी प्रचार कर रहा है।

छत्तीसगढ़ शासन गरीब रेखे के नीचे राशनकार्ड की बात कहते है, बिना राशनकार्ड से परेशानी होने वाले डोडी तुमनार 95 ,अन्ड्री 21, मुदूम 34 ,पिड़िया 70,. कावाड 25 ,गौगला पंचयात चौखनपाल 30, मर्रीवाड़ा 12, पेद्धाकोरमा पंचयात में 25 ,कमकानार पंचयात 127 ,कैका पंचयात 32., गंगालूर 165, परिवार इस तरह जिले बर 6 ब्लॉक में सैकड़ो परिवार को राशनकार्ड का नसीबी नहीं है, 5-10 बार जाने से भी रिजार्ट होने का बहाना बताते हुए गरीबों का पैसा आधारकार्ड परिचाय पत्र राशनकार्ड बनाने के नाम से लूट रहा है, उचित राशन दुकान के सेल्स मेनों ने दुकानदार, एवं गला धंधा करने वालों को चवाल, चक्कर बेच रहें है।

कई बार कुछ पंचयातों में ग्रामीण ने सोसायटी अपने गांव में ले जाने का प्रस्ताव किये थे लेकिन कलेक्टर ने मंजूरी नहीं दी।

भाजपा शासन काल में राज्य के 3 हजार स्कूलों को ताला बंदी किये थे ।

बीजापुर जिले में सलवा जुडूम में कुछ प्रथमिक शाला, छात्रवास बंद हुऐ थे, कांग्रेस सरकार ने नक्सली के कारण स्कूल बंद होने का मिड़िया में दृष्प्रचार कर रही ऐ सफेद झूट है।

जनता एवं छात्रों ने कई बार प्राथमिक शाला, आश्रम, छात्रावासों को पुरान पुनर्निमाण करने का माग रखे थे।

जिला प्रशासन मांग को पूरी नहीं की अभी चल रहीं छात्रावास, आश्रम कालेज स्कूलों में भी टीचाओं की कमी, खाने पीने की व्यवस्था कमी यूनिफार्म कपड़ा लता मेन्यू के आधार पर नहीं दे रहीं है।

शासकीय विद्यालयों को अत्मनंद कालेज के नाम से नीजिकारण कर गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रहीं है।

हमारी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ, पानी जनकल्यण कार्य को नफरत नहीं चाहते है ।

क्यों की जल, जंगल, जमीन खनिज संसाधानों को बहुराष्ट्रीय कारखाना, कम्पनीयों बड़ा बड़ा पुंजीपतियों को अवाले करके लूट रहीं है।

इसी के अंर्तगत सीसी रोड़ पुलिया, पुलिस कैम्प को स्थापित कर रहा है इसके खिलाफ जनता आंदोलन करें तो आदिवासीयों को अत्याचार-हत्या नरसंहार करते हुऐ, जल, जंगल, जमीन से भेदाकाल कर रहा है।

दुसरी विषय कृषि क्षेत्र में विकास होने का ढिंडोरा कांग्रेस सरकार पीट थे हुऐं दिखावाट कर रहीं है।

जिले में किसानों का समस्या ज्वालंत है, प्रति क्विंटल 2,500 रूपया और बोनास देने का वादा किया था नहीं दे चके।

किसानों ने कई बार बैकों में चक्कर मारना पड़ रहा हैं.।

वनोपाज की धाम बड़ाने का वादा किया था, बढ़ नहीं पाया।

2020 का तेन्दूपत्ता बोनास नहीं दिया, ।

इस तरह गरीब, मजदूरों का श्रम शाक्ति को लुटी जा रहीं है।

ईटपाल में गारमेंट रीपा पैक्ट्री, बीजापुर सिक्की पेक्ट्री निर्माण कर महिलाओं की अतरिक्त श्रम को शोषण कर रहीं है।

आन्ध्रा, तेलंगाना पलायन होने का रोकर बीजापुर जिला विकास द्धौर में जाने का दूर की बात है।

शोषक- शासक वर्ग जब तक रहेगा इसका विकास जनता का विनास है, शोषण होते रहेगा, अमीर अमीर बनता जायेगा, गरीब-गरीब होते रहेगा।

इस लूटेरा व्यवस्था को मिटाकर वैकल्पीक क्रांतिकारी जनताना सरकार में आत्मासम्मान से जीने का स्वयम अधिकार मिलेगा, जल, जंगल, जमीन आस्तित्व – अस्मिता को बचाने जनआंदोलन करने आगे आवें ।

प्यारे जनता छात्रा, नौजवानो, बुद्धिजीवियों, पत्रकार, कर्माचारी, सर्वासमाज के नेता गणों, गरीब आदिवासीयों-गैर आदिवासियों की कितना विकास हुआ सवाल करें पिल्ड रिपोर्ट के आधार पर भूपेश बघेल विधायक से सवाल करें और जनविरोधी नीति झूठी विकास कार्य योजना को विरोध करने एक झुट होवें ।।

मोहन सचिव

पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here