* कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सदर बाजार . के पास वाहन चेकिंग के दौरान चारपहिया वाहन में करोड़ों रूपये कीमत के चांदी को जप्त किया गया *,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
रायपुर :::::::::::::::पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सदर बाजार पास वाहन चेकिंग के दौरान चारपहिया वाहन में करोड़ों रूपये कीमत के चांदी को जप्त किया गया ।
जप्त चांदी के जेवरात की कीमत 2,77,52,789/- (दो करोड़ सतहत्तर लाख बावन हजार सात सौ नवासी रूपये) है।
व्यक्ति अवैध रूप से चार पहिया वाहन टाटा हैरियर क्रमांक यू पी/80/एफ एफ/0150 में चांदी का परिवहन कर रहें थे।
तीनों व्यक्तियों के पास रखे कुल 355 किलोग्राम चांदी के जेवरात को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना कोतवाली में जप्त कर माननीय न्यायालय को सूचना दी जा