कलेक्टर एवं एसपी ने किया भोपालपटनम ब्लाक के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण,,,,,,
,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,
सुरक्षा सहित ली बुनियादि सुविधाओं की जानकारी
बीजापुर,,,,,,,,- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने भोपालपटनम ब्लाक के विभिन्न मतदान केन्द्रों भवनों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी एवं बुनियादि सुविधाओं की जानकारी ली, वहीं विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित मतदान केन्द्रों की विभिन्न बुनियादि सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पामगल, लोदेड़, कोत्तापल्ली, मिनकापल्ली, पेगड़ापल्ली, बंदेपारा, दम्पाया, होर्रागुप्पा सहित विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्कूली बच्चों से स्कूल व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी ली, पामगल में अतिरिक्त कक्ष, लैब, लाईब्रेयरी जैसे सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही एंव प्रा.शा. एर्रागुफा के नवीन भवन में स्कूल संचालित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं राजस्व सहित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।